तीन तलाकः कहीं स्वागत तो कहीं हुआ कोर्ट के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 03:03 PM (IST)

बिहारः सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक पर अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट के जजों द्वारा तीन तलाक पर रोक लगा दी गई है और कोर्ट ने केंद्र सरकार को छह महीने के अंदर इस संबंध में कानून बनाने को कहा है। तीन तलाक से संबंधित इस फैसले का बिहार के कई राज्यों ने दिल से स्वागत किया है। वहीं दूसरी तरफ अररिया जिले में इस फैसले का विरोध होने लगा है।

मुस्लिम महिलाएं इस फैसले का विरोध करती हुई दिखाई दीं। इस दौरान महिलाओं ने पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन किया। फारबिसगंज के रामपुर में अतुस्सालिहात की छात्राओं ने कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया।

जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे. एस. खेहर, न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ, न्यायमूर्ति रोहिंटन फली नरीमन, न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति एस. अब्दुल नजीर ने तीन तलाक पर फैसला सुनाया है। 5 में से 3 जजों ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया।   

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News