FB से पकड़ में आया दिल्ली का 'सुपर चोर' लग्‍जरी कार में जाता था चोरी करने

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे सुपर चोर को गिरफ्तार किया है जो अपनी चोरी के पैसे से खरीदी गई शेवरले क्रूज कार से चोरी करने जाता था।  पकड़े गए आरोपी का नाम सिद्धार्थ महरोत्रा है और वह बड़े ही शातिराना अंदाज में चोरियों को अंजाम दिया करता था। पुलिस ने उसके दो साथियों अनुराग सिंह (24) और जितेंद्र यादव उर्फ जीतू (29) को भी गिरफ्तार किया है।
PunjabKesari
पुलिस ने किया 18 मामलें सुलझाने का दावा
आरोपियों के पास से लाखों के गहने, 200 डॉलर इंडोनेशिया व नेपाली रुपए एलीडी टीवी समेत कई कीमती सामान और वारदात में इस्तेमाल क्रूज कार बरामद की है। आरोपी खासकर वसंत कुंज इलाके में स्थित नेताओं, कारोबारियों और अधिकारियों के घर ग्राउंड फ्लोर में स्थित घरों को निशाना बनाता था। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चोरी के 18 मामले सुलझाने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक वह अकेला ही दरवाजे का ताला या फ्लैट की खिड़की तोड़कर हाथों में दस्ताने पहन और टॉर्च के साथ फ्लैट में घुसकर वारदात करता था। इस दौरान उसका दूसरा साथी बाहर खड़ा होकर निगरानी करता था। वह सिर्फ नेताओं, कारोबारियों, सीनियर अफसरों के फ्लैटों को ही निशाना बनाता था। PunjabKesari
गूगल सर्च के माध्यम से की आरोपी की तलाश
इसके बाद पुलिस की टीम ने सोशल मीडिया और गूगल सर्च के माध्यम आरोपी की तलाश शुरू की। इसके लिए कई नामों से उसका सर्च किया। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। सर्च के दौरान ही पुलिस ने अफसर सन लिखकर सर्च किया तो आरोपी सिद्धार्थ मल्होत्रा के बारे में जानकारी मिली, जिसमें पता चला कि उसे 2015 में नोएडा पुलिस ने उसे 34 लाख की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया था। उसी के आधार पर उसके फेसबुक प्रोफाइल की जांच की, जिसमें उसकी एक क्रूज कार के साथ फोटो थी। फेसबुक के सहारे ही पुलिस ने पहले उसके खिचड़ीपुर में रहने वाले विकास को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की और उसी की निशानदेही पर पीतमपुरा से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News