दिल्ली-NCR में ठंड ने दी दस्तक, बारिश के साथ जहरीही हवा से मिलेगी राहत

punjabkesari.in Saturday, Nov 18, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए खुशी की बात है कि ठंड ने दस्तक दे दी है। दरअसल लगभग सभी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं , मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है।10 दिनों से प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर को शुक्रवार देर रात बारिश के बाद बड़ी राहत मिली है। देर रात बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे ठंड भी बढ़ गई है। सुबह तेज हवा चलने से मौसम काफी सर्द हो गया। हाल ही में कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी।

मौसम विभाग ने उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान
वहीं, मौसम विभाग ने कश्मीर में 18 नवंबर को व्यापक बारिश होने और आने वाले दिनों में राज्य के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी होने का अनुमान लगाया है। ऐसे में दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज पारा गिरा है। जबकि जम्मू-कश्मीर के सोनमर्ग में बुधवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई थी। तापमान -3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। बर्फबारी के कारण पूरे उत्तर भारत का तापमान प्रभावित होगा और ठंड बढ़गी। सोनमर्ग में 3 इंच बर्फबारी हुई। राजौरी में पीर पंजाल के पहाड़ बर्फ से ढक गए। बता दें कि जम्मू क्षेत्र और श्रीनगर में भी बारिश की सूचना मिली थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News