बेनामी संपत्ति मामलाः लालू की बेटी मीसा से करीब 7 घंटे हुई पूछताछ!

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 05:19 PM (IST)

पटनाः राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती बुधवार काे आयकर विभाग के सामने पेश हुई। उनके साथ पति शैलेष और वकील भी थे। कई बार नोटिस दिए जाने के बावजूद वे लगातार अपनी पेशी को टाल रहे थे। सूत्राें की मानें ताे मीसा से अायकर विभाग ने करीब 7 घंटे तक पूछताछ की। आज मीसा के आईटी के सामने पेश होने का अंतिम दिन था। अगर वह उपस्थित नहीं होतीं तो उनपर कानूनी कार्रवाई हो सकती थी। इससे पहले आयकर विभाग ने मीसा भारती और उनके पति को पेश ना होने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया था। 
PunjabKesari
सुशील ने की तेजस्वी के इस्तीफे की मांग
आयकर विभाग की जांच के दायरे में राबड़ी देवी भी आ चुकी हैं। विभाग ने लालू परिवार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 प्लाटों को अटैच किया है। इस कार्रवाई को बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने राजनीति से प्रेरित बताया है। इस मुद्दे पर भाजपा की बिहार इकाई के नेता सुशील मोदी ने तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि उन पर लगे आरोप गंभीर हैं, इसलिए यदि वह इस्तीफा नहीं देते हैं, तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News