राजधानी दिल्ली को मिला पहला ‘AC’ बस स्टॉप

punjabkesari.in Thursday, May 18, 2017 - 03:32 PM (IST)

नई दिल्ली: त्वचा को झुलसा देने वाली गर्मी में दिल्ली वालों के लिए राहत की खबर आई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एसी बनाने वाली एक जापानी कंपनी डायकिन ने लाजपत नगर के एक बस स्टैंड को एयर कंडीशंड बना दिया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
इस बस स्टैंड पर एसी लगाकर कंपनी ने विज्ञापन के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया है। साथ ही जनता को भी राहत पहुंचाई है। सूत्रों के माने तो कंपनी का प्रचार पोस्टर साफ - साफ दिखा रहा है कि जापानी कंपनी डायकन ने यह काम एक विज्ञापन के तौर पर एसी की सुविधा पहुंचने के लिए किया है। जिसे इस तस्वीर में भी साफ तौर पर देखा जा सकता है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक लाजपत नगर रिंग रोड के बस स्टैंड को कंपनी ने पूरी तरह से एसी बना दिया है। जिसके चलते लाजपत नगर का बस स्टैंड देश का पहला ऐसा बस स्टैंड बन गया है जिसमें एसी लगा हुआ है। सोशल मीडिया पर इस बस स्टैंड की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बस स्टैंड के टॉप पर कंपनी का प्रचार पोस्टर भी दिख रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News