जेतली मानहानि केसः जेठमलानी ने छोड़ा केजरीवाल का साथ!

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2017 - 02:06 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली द्वारा दायर किए गए मानहानि केस में मशहूर वकील राम जेठमलानी ने अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का साथ छाेड़ दिया है। खबर है कि जेठमलानी ने केजरीवाल को एक पत्र लिखकर केस से हटने और 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की कानूनी फीस की अदायगी करने के लिए कहा है। उन्हाेंने आरोप लगाया कि केजरीवाल स्वयं जेतली के खिलाफ 'धोखेबाज' से भी ज्यादा आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे। मीडिया से बातचीत में जेठमलानी ने कहा कि केजरीवाल अब इस बात से इंकार कर रहे हैं कि उन्हाेंने मुझे काेई निर्देश नहीं दिया, बल्कि सच यह है कि उन्हाेंने ही मुझे एेसा करने काे कहा था। अगर केजरीवाल फीस नहीं देना चाहते ताे न दें। मैंने बहुत से लाेगाें का मुफ्त में काम किया है।

'जेठमलानी ने 'हां' में दिया था जवाब' 
हालांकि मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि अब तक उन्हें जेठमलानी के केस से हटने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। मानहानि मामले की सुनवाई के दौरान जेठमलानी ने जेतली के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। इसके बाद जेतली ने स्पष्टीकरण मांगा था कि क्या उन्होंने अभद्र भाषा का इस्तेमाल अपने क्लाइंट केजरीवाल के निर्देश पर किया था। इस पर जेठमलानी ने हां में जवाब दिया था। इसके बाद जेतली ने मुख्यमंत्री के खिलाफ एक और मानहानि का मुकदमा कर दिया। एक और मानहानि के मुकदमे में फंसने के बाद केजरीवाल ने दिल्ली हाईकोर्ट में एक हलफनामा दाखिल कर बताया कि उन्होंने जेठमलानी काे अपमानजनक शब्द के लिए कोई निर्देश नहीं दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News