वैष्णाो देवी की यात्रा में आने लगी गिरावट, यह है वजह

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 02:12 PM (IST)

जम्मू: विश्व प्रसिद्ध वैष्णो देवी धाम की यात्रा में गिरावट आना शुरू हो गई है। इसका कारण छुट्टियों का खत्म होना और सर्दियां हैं। जहां एक तरफ नये साल के पहले दिन वैष्णो देवी के लिए 41 हजार यात्रियों ने पंजिकरण करवाया था वहीं बुधवार देर शाम तक सिर्फ 15 हजार श्रद्धालुओं ने ही पंजिकरण करवाया। इस वर्ष अभी तक सिर्फ दो लाख बीस हजार श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए हैं हांलाकि बोर्ड  के अनुसार यह आकंड़ा पिछले वर्ष के मुकबाले यह आंकड़ा बीस हजार ज्यादा है। पिछले वर्ष में पहले दस दिनों में कुल मिलाकर दो लाख श्रद्धालु ही आए थे।

सर्दियों में अक्सर यात्रा में गिरावट आती है। इस वर्ष बर्फबारी भी नहीं हुई है। पिछले वर्ष भवन पर अच्छी खासी बर्फबारी हुई थी और श्रद्धालु भी मां के दर्शनों के साथ-साथ बर्फबारी देखने पहुंचे थे। अब उम्मीद की जा रही है कि मार्च से यात्रा में फिर से बढ़ोत्तरी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News