दाऊद के भाई इकबाल कासकर पर कसा शिंकजा, तीसरा केस दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 02:11 PM (IST)

नई दिल्ली: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर पर 3 करोड़ की वसूली करने का एक और मामला एक बिल्डर ने दर्ज करवाया है। बिल्डर के मुताबिक 38 एकड़ की जमीन की डील में उसे पीछे हट जाने के लिए न केवल दाऊद इब्राहिम के नाम पर इकबाल कासकर ने डराया धमकाया. बल्कि कासकर ने उसे उसकी जान बख्श देने के एवज में 3 करोड़ रुपए रंगदारी के रूप में भी वसूले।  पुलिस का कहना है कि कासकर और उसके साथियों के खिलाफ ये वसूली का तीसरा मामला है।

आपको बतां दे कि इकबाल कासकर को वसूली के एक और मामले में गिरफ्तार किया गया था। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में ठाणे पुलिस के हफ्ता वसूली निरोधी प्रकोष्ठ के अधिकारियों ने 18 सितंबर को कासकर और उसके दो सहयोगियों - मुमताज शेख और इसरार अली जमील सैयद को गिरफ्तार किया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News