सुषमा ने की मदद, शादी के 1 साल बाद पति के पास पहुंची पाकिस्तानी पत्नी

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 05:22 PM (IST)

हुबली: कर्नाटक में हुबली के डेनियल हेनरी डेवानर ने पाकिस्तान की सिल्विया नूरीन से पिछले साल शादी की थी। लेकिन कानूनी दांवपेंच के कारण 1 साल के जद्दोजहद के बाद भी वह उसे भारत लाने में असफल रहा। फिर उसने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद उसे अपनी जीवन संगिनी को भारत लाने में सफलता मिली। डेनियल ने लाहौर निवासी सिल्विया नूरीन से लाहौर के पेन्टकॉसल चर्च में प्रेम विवाह किया था, जिसका पंजीयन पाकिस्तानी कोर्ट में दर्ज है। पासपोर्ट नहीं होने की वजह से डेनियल के घर वाले शादी में शामिल नहीं हो सके थे।  

कागजी कार्रवाई के कारण करना पड़ा संघर्ष 
विवाह के बाद डेनियल भारत आ गया था। कुछ दिनों के बाद उसने पत्नी को घर लाने की कोशिश की लेकिन पत्नी के पाकिस्तानी होने के कारण अपने देश में ही उसे कागजी कार्रवाई के कारण बहुुत संघर्ष करना पड़ा। डेनियल को इसके लिए स्पॉन्सरशिप सर्टिफिकेट तैयार करना था, जिस पर अधिकारियों के दस्तखत जरूरी थे। लेकिन कोई भी अधिकारी इस काम के लिए आगे नहीं आया। हारकर उसने सुषमा स्वराज को ट््वीट करके सहायता की गुहार लगाई। विदेश मंत्री के हस्तक्षेप के बाद उसके दस्तावेज पर हस्ताक्षर हो सके और उसकी पत्नी कल दिल्ली आ गई। डेनियल के परिजनों ने कहा, हम लोगों ने बहू के स्वागत में जोरदार दावत की तैयारियां की हैं। हम उसे पहली बार देखेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News