क्रिकेटर इरफान पठान की अकैडमी में जम्मू कश्मीर के दो लडक़ों को मिलेगी ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 03:25 PM (IST)

श्रीनगर: जहां एक तरफ क्रिकेटर अपने खेल से सन्यास के बाद कोचिंग का काम शुरू करते हैं वहीं इरफान पठान और उनके भाई ने क्रिकेट में सक्रिय रहते हुए यह काम शुरू कर दिया है। उनकी अकैडमी-क्रिकेट अकैडमी आफ पठानस क्रिकेट प्रेमियों के लिए वही जगह है। उनकी अकैडमी में देश के कई भावी क्रिकेटर कोचिंग ले रहे हैं और अब उनकी इस अकैडमी में जम्मू कश्मीर के दो नौजवानों को ट्रेनिंग मिलेगी। अकैडमी की भारतीय आर्मी के साथ कोलेबोरेशन है और वो अब जम्मू कश्मीर के दो क्रिकेटरों को स्पांसर करेगी। दानिश कादिर और शाहरूख हुसनै को कुपवाड़ा जिले से भारतीय आर्मी ने इसके लिए चुना है। इसके लिए कुपवाड़ा में ट्रायल हुआ था। करीब 100 में से इन दो को आर्मी ने चुना है।


इरफान के अनुसार इन लोगों को अकैडमी में भर्ती मिल गई है। अब इन्हें अकैडमी के नियमों के तहत एडवांस स्तर की कोचिंग दी जाएगी। वहीं उन्होंने भारतीय सेना के प्रयासों की भी सराहना की और कहा कि वे हमेशा सेना को समर्थन और सहयोग देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्रिकेट को हमेशा ही प्रोमोट करते रहेंगे और सेना द्वारा किया जा रहा काम सराहनीय है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News