गुजरात चुनाव: कांग्रेस की पहली सूची आते ही भड़के पाटीदार, कार्यकर्त्ताओं में हुई मारपीट

punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2017 - 09:17 AM (IST)

अहमदाबाद: कांग्रेस ने रविवार को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए 77 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। इसमें राज्य के वरिष्ठ पार्टी नेताओं शक्ति सिंह गोहिल और अर्जुन मोढवाडिया के नाम भी शामिल हैं। कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पाटीदारों ने देर शाम जमकर हंगामा किया। कांग्रेस और पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के बीच बैठक में जहां यह स्पष्ट हो गया था कि दोनों के बीच आरक्षण को लेकर आपसी सहमति बन चुकी है वहीँ देर शाम कांग्रेस और पाटीदार के कार्यकर्त्ता आपस में भिड़ गए। सूरत में पीएएएस ग्रुप और कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं के बीच लिस्ट जारी होने के बाद जमकर हाथापाई हुई।

'पास' संयोजक दिनेश बामणिया ने कहा कि कांग्रेस ने बिना भरोसे में लिए दो पाटीदार नेताओं के नामों की घोषणा की है। उन्होंने पूरे गुजरात में कांग्रेस का विरोध करने की भी धमकी दी। इस पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरत सोलंकी के घर पहुंचे दिनेश ने गुस्से में अपशब्द बोलना शुरू किया जिसे देखते हुए पुलिस ने उन्हें वहां से हटाया। दिनेश ने काफी देर भर सिंह के घर के बाहर इंतजार भी किया लेकिन सोलंकी नहीं आए। कांग्रेस के नेता हिम्मत सिंह पटेल ने मीडिया के समक्ष आकर कहा कि मसले को जल्द सुलझाया जाएगा। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की लिस्ट घोषित किए जाने के बाद वराछा विधानसभा सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रफुल तोगड़िया के ऑफिस पर हार्दिक पटेल समर्थक पाटीदारों का जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ भी की गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News