कांग्रेस अध्यक्ष का आरोपः भभुआ में 137 ईवीएम खराब, डीएम ने दी सफाई

punjabkesari.in Sunday, Mar 11, 2018 - 11:50 AM (IST)

भभुआः बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष कौकब कादरी ने भभुआ में हो रहे उपचुनावों पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भभुआ में 137 ईवीएम खराब हैं। इसके प्रति जिला प्रशासन अनदेखी कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने भभुआ में पुनर्मतदान की मांग की है।

कौकब कादरी ने कहा कि वह इस अनदेखी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत करने जा रहें हैं। कौकब कादरी का कहना है कि ईवीएम मशीन की खराबी को लेकर डीएम राजेश्वर प्रसाद सिंह से बात की गई है। उन्होंने कहा कि डीएम ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि वह इस खराबी को ठीक करवाने की लगातार कोशिश कर रहें हैं। अध्यक्ष कौकब कादरी का कहना है कि जानबूझ कर ऐसी मशीनें भेजी गई हैं जो खराब है।

डीएम ने दी सफाई 
वहीं दूसरी तरफ डीएम का कहना है कि यह कोई बहुत बड़ा मुद्दा नहीं है। जो मशीन खराब हो रहीं हैं उन्हें तुरंत ठीक कर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल 21 ईवीएम मशीन खराब है। ईवीएम एक्सपर्ट की कमी की वजह से यह दिक्कत आ रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News