उपराष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर शिवसेना ने कांग्रेस पर साधा निशाना

punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2017 - 03:19 PM (IST)

नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत ने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष का उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि गांधी ने आतंकवादी याकूब मेनन को ‘मृ्त्युदंड’ से बचाने की कोशिश की थी। राउत ने मीडिया से कहा कि मैडम जी (सोनिया गांधी) आपने गोपालकृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद का प्रत्याशी चुना है, जिन्होंने याकूब मेनन को मौत की सजा से बचाने के लिए अपनी सभी शक्तियों का इस्तेमाल किया था।


उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में जब मेनन को मौत की सजा सुनाई गई थी तो महात्मा गांधी के पाते गांधी ने ‘मृ्त्युदंड’ का यह कहकर विरोध किया था कि याकूब मेनन को माफ करना पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि होगी। गांधी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखकर कहा था कि याकूब मेनन को जीवन दान करने से पूर्व राष्ट्रपति कलाम के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो अपने पीछे मानवता की विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने यह भी लिखा था कि याकूब मेनन ने भारतीय न्यायपालिका के समक्ष खुद को पेश किया था जबकि वह आसानी से भागकर न्याय व्यवस्था से बच सकता था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News