PM मोदी के भोज में शरीक हुए सीएम नीतीश

punjabkesari.in Saturday, May 27, 2017 - 04:05 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (यूनाइटेड) (जदयू) के प्रमुख नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रवींद्र कुमार जगन्नाथ के सम्मान में दिए गये भोज में शरीक हुए। पटना से आज यहां पंहुचे कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि मोदी ने इस भोज में शामिल होने के लिए उन्हें आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि मॉरिशस के प्रधानमंत्री बिहार मूल के हैं, इसके कारण भी वह इस भोज में शामिल हो रहे हैं। जद (यू) अध्यक्ष प्रधानमंत्री से अलग से भी बातचीत करेंगे जिसमें गंगा नदी में प्रदूषण और गाद की समस्या पर चर्चा किए जाने की संभावना है। कुमार और और वहां के राजनीतिक दल बिहार के विकास के लिए अलग पैकेज की मांग करते रहे हैं।

कुछ दिन पहले ही सोनिया गांधी से मिल चुका हूं
 कुमार के कल कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से विपक्षी दलों के लिए आयोजित भोज में शामिल नहीं होने तथा मोदी से मिलने आज यहां पहुंचने को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। उन्होंने इन्हें खारिज करते हुए कल पटना में कहा था कि मीडिया इसकी गलत व्याख्या कर रही है। उन्होंने कहा था सोनिया गांधी की बैठक में मेरे व्यक्तिगत रूप से शामिल नहीं होने को लेकर गलत व्याख्या की जा रही है जबकि मैं कुछ दिन पहले ही उनसे मिल चुका हूं। साथ ही मेरी सरकारी कार्यक्रमों को लेकर चल रही व्यवस्तता से भी मैने उनको अवगत करा दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News