मौलाना आजाद की जयंती पर बोले CM- शिक्षा के प्रसार के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाना चाहिए

punjabkesari.in Sunday, Nov 12, 2017 - 12:03 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद की जयंती पर पटना में शिक्षा दिवस समारोह का उद्धाटन किया। इस उपलक्ष्य पर उन्होेंने शिक्षा के स्तर पर सुधार किए जाने की बात कही। शिक्षा के प्रसार के लिए प्राकृतिक तरीकों को अपनाने पर जोर दिया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के वक्त बच्चों को आधुनिक तरीकों से पढ़ाई करवाई जाती है जिससे उन्हें जानकारी तो मिलती है, लेकिन उनकी योग्यता सामने नहीं आ पाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कानपुर के प्रोफेसर हरीश चंद्र वर्मा को मौलाना अबुल कलाम आजाद शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा का मतलब सबकी शिक्षा से है। बिहार में महिलाओं की शिक्षा की स्थिति में काफी मात्रा में सुधार आया है। आज के समय में स्कूलों में लड़कियों की संख्या लड़कों से कहीं ज्यादा हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News