PM मोदी से मिलीं महबूबा मुफ्ती, बोली- कश्मीर के हालात और पत्थरबाजी पर हुई बात

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2017 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में खराब होती सुरक्षा की स्थिति और पीडीपी-भाजपा गठबंधन में तल्खी के बीच राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद महबूबा मुफ्ती ने मीडिया को बताया कि राज्य में गठबंधन और राज्य के हालात को लेकर बातचीत हुई।

मुफ्ती ने बताया कि उन्होंने पीएम से कहा कि किसी न किसी लेवल पर बातचीत जरूरी है। उन्होंने कहा कि पत्थरबाजी घाटी में बड़ी समस्या है।
 

उन्होंने कहा कि राज्य में वाजपेयी नीति जरूरी है। जहां अटल बिहारी वाजपेयी काम को छोड़ गए थे वहीं से उसे आगे बढ़ाना होगा। भाजपा-पीडपी के बीच मतभेदों के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है और जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार रहेगी। इस बीच, गृह मंत्रालय में कश्मीर के हालात को लेकर उच्च स्तरीय बैठक भी हुई। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर के हालात को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, डायरेक्टर आईबी, गृह सचिव के साथ राज्य के हालात पर चर्चा की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News