गुलमर्ग में बादल फटने से एक पर्यटक की मौत

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 04:33 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के विश्व प्रसिद्ध स्की रिसार्ट गुलमर्ग में बादल  फटने से एक पर्यटक की जान चली गई, वहीं कुछ अन्य लोग घायल भी हुए हैं। मारे गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद सलीम के रुप में हुई है, जो कि उत्तर प्रदेश का रहने वाला था।


जानकारी के अनुसार रविवार शाम 4 बजे के करीब मशहूर पर्यटक स्थल गुलमर्ग में डेवलेपमेंट अथॉरिटी के नजदीक बादल फट गया। जिसकी चपेट में एक पर्यटक मोहम्मद सलीम आ गया। इस हादसे में सलीम गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया,  लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। इससे पहले कश्मीर के त्राल सहित कई इलाकों में बादल फटने की सूचनाएं आ चुकी हैं। त्राल में बादल फटने के दौरान काफी तबाही मची थी। जहां कुछ घर इस हादसे में तबाह हुए थे, वहीं कई जानवरों की मौत हो गई थी।


फिलहाल राहत और बचाव दल गुलमर्ग पहुंच चुका है और हालात संभालने में जुटा है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News