दक्षिण कश्मीर में हड़ताल, सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की हिंसक झड़पें

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 03:00 PM (IST)

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में लश्कर के तीन आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में आज हड़ताल का पालन किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों और सुरक्षाबलों की हिंसक झड़पें भी हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार काजीगुंड के बोनीगाम और बद्रागुंड गांवों में लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया और इस दौरान प्रदर्शनकारियों हिंसक झड़पों पर भी उतर आए और उन्होंने सुरक्षाबलों पर पत्थराव किया।


प्रदर्शनकारियों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे। वहीं वासू और देवसर क्षेत्रों से भी झड़पों के  समाचार प्राप्त हुए हैं। प्रदर्शनों के कारण जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। अधिकारिक जानकारी के अनुसार फिलहाल ट्रेफिक को वेरीनाग-अनंतनाग के रास्ते से निकाला जा रहा है। प्रशासन ने दक्षिण कश्मीर में पहले से ही रेल सेवा और इंटरनेट सेवाओं को स्थगित कर दिया है। वहीं दूसरी तरफ आतंकवादी यावर बशीर के पैतृक गांव हबिश में आतंकियों का नमाजे जनाजा पढ़ा गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News