पुलवामा मुठभेड़: हिंसक प्रदर्शनों में युवक की मौत, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 03:35 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर में पुलवामा जिला के काकापुरा इलाके में लश्कर के तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद फैली हिंसा में एक नागरिक की मौत हो गई जबकि अन्य दर्जनों घायल हो गए। मृतक नागरिक की पहचान तौसीफ अहमद वानी निवासी टेंगपुना के रुप में हुई हैं। इस दौरान आतंकियों की मौत के बाद पुलवामा और उसके साथ सटे इलाकों में पैदा हुए तनाव को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 को लागू कर दिया है।

इस्लामिक विश्वविद्यालय साईंस एंड टैक्नोलाजी अवंतीपोर ने भी वीरवार के लिए अपनी सभी अकादमिक गतिविधियों को स्थगित कर दिया है जबकि प्रशासन ने हिंसा के मद्देनजर जिला के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की घोषणा की।

जिला के अवंतिपूरा इलाके में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों के बाद राजमार्ग को बंद कर दिया गया। इससे पहले अवंतिपूरा इलाके में महिलाओं सहित हजारों लोगों ने आतंकी शीराज के जनाजे में भाग लिया। काकापुरा इलाके में आतंकियों माजिद और शारिक का संयुक्त जनाजा पढ़ा गया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News