उत्तराखंड बॉर्डर पर चीन की अकड़, चरवाहों के टैंट फाड़े

punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2017 - 01:00 AM (IST)

उत्तराखंड: डोकलाम विवाद पर भारत और चीन के बीच तनातनी जगजाहिर है। इस बीच उत्तराखंड के बाराहोती बॉर्डर से भी तनातनी का एक मामला सामने आया है। बाराहोती बॉर्डर पर चीनी सैनिकों ने चरवाहों को डराया व उनके टैंट भी फाड़ डाले। इतना ही नहीं उन्हें नीचे उतरने पर भी मजबूर कर दिया। 

चरवाहों ने बताया कि वे बार-बार हमारे जानवरों और हमें सीमा पर न रुकने की चेतावनी देते हैं, जबकि हम अपनी सीमा में ही रहते हैं। नीचे उतरकर आए चरवाहों ने कहा कि 2-3 बार चीनी सैनिकों ने उनके टैंट भी फाड़े हैं। चरवाहों का कहना है कि अभी तक उनको यहां रहने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही थी, लेकिन पिछले कई दिनों से चीनी सैनिकों की सीमा पर तैनाती बढ़ गई है। अब चीनी सैनिक कई दिनों से लगातार सभी चरवाहों को यह कह रहे थे कि अगर नाले से पार तुम्हारे जानवर आए तो अच्छा नहीं होगा। लिहाजा घबराए हुए चरवाहों ने सीमा छोड़कर नीचे उतरने में ही अपनी भलाई समझी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News