जन्म के 6 मिनट के भीतर बच्ची को मिला आधार नंबर

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 07:55 PM (IST)

मुंबई: महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में एक नन्ही बच्ची को पैदा हुए 6 मिनट भी नहीं हुए और उसे आधार नंबर मिल गया। तोहफे के रुप में उसेपहचान पत्र दिया गया। सिर्फ 6 मिनट में आधार पंजीकरण का हिस्सा बनने वाली इस बच्ची का नाम भावना संतोष जाधव है। इस बारे में जिले के कलेक्टर राधाकृष्ण गामे ने कहा कि भावना का जन्म 12.03 मिनट पर हुआ और 12.09 मिनट पर बच्ची के मात- पिता ने ऑनलाइन उसका जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड पंजीकृत कर लिया। 

वहीं अस्पताल के चिकित्सक एकनाथ माले ने कहा कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उन्होंने दावा किया कि उस्मानाबाद के जिला महिला चिकित्सालय में पिछले एक साल में जन्म लिए करीब 1300 बच्चों का आधार कार्ड बनवाया जा चुका है। नए नियमों के मुताबिक जिनका नाम भी नहीं है वे बच्चे भी आधार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। बायोमेट्रिक डिटेल 6 की उम्र के बाद लिए जा सकते हैं। यूआईडीएआई की वेबसाइट का कहना है कि अगर 5 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए आधार कार्ड बनाया जाता है तो इसे माता-पिता के आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News