ओवैसी ने गोरखनाथ मंदिर में ठहरने को लेकर मुख्यमंत्री योगी पर साधा निशाना

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 12:40 AM (IST)

हैदराबाद: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हालिया गोरखनाथ मंदिर की यात्रा को लेकर आज उन पर हमला बोला। योगी ने वहां बतौर महंत कुछ धार्मिक रस्मों में हिस्सा लिया था। ओवैसी ने योगी को एक नाकाम प्रशासक करार देते हुए आरोप लगाया कि गोरखनाथ मंदिर की उनकी यात्रा करदाताओं के पैसों से की गई। योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत हैं। 

 

ओवैसी ने कहा कि मुख्यमंत्री का पद एक संवैधानिक पद है। योगी अब तक एक प्रशासक की भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं और दुर्भाग्य से महंत की भूमिका उन पर हावी हो रही है। योगी गोरखनाथ मंदिर के महंत के नाते धार्मिक रस्मों में हिस्सा लेने के लिए हाल में पांच दिन तक वहां ठहरे थे। ओवैसी ने कहा कि उप्र मुख्यमंत्री का अपने लखनऊ कार्यालय से पांच दिन बाहर रहना उच्चतम न्यायालय के आदेश का उल्लंघन है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News