मार्च 2018 में राज्यपाल बन सकते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त ज्योति

punjabkesari.in Friday, Dec 08, 2017 - 08:12 AM (IST)

नेशनल डैस्कः चर्चा है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में जीत के बाद मोदी सरकार मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार ज्योति को मार्च, 2018 में राज्यपाल बना सकती है। ज्योति का जन्म 23 जनवरी, 1953 को हुआ था। वह 23 जनवरी, 2018 को 65 वर्ष के हो जाएंगे। मौजूदा नियमों के अनुसार 65 वर्ष की उम्र का होने के बाद कोई व्यक्ति मुख्य चुनाव आयुक्त के पद पर नहीं रह सकता। वह गुजरात के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं।

सेवानिवृत्त होने के बाद मोदी सरकार ने उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया। अगले वर्ष उनको 65 वर्ष की आयु में यह पद छोडऩा पड़ेगा। बताया जाता है कि ज्योति गुजरात और केंद्र में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के काफी प्रिय अधिकारी हैं। हाल ही में हो रहे गुजरात विधानसभा चुनाव में भी उनकी भूमिका से पार्टी के नेता काफी खुश हैं।  जनवरी, 2018 में मुख्य चुनाव आयुक्त के पद से मुक्त होने के बाद उन्हें राज्यपाल बनाया जा सकता है। अगर ऐसा न हुआ तो उन्हें राज्यसभा में भेज दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News