‘अतुल्य भारत’ के तहत जम्मू कश्मीर को केन्द्र देगा मद्द

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 07:00 PM (IST)

जम्मू, : केंद्र ने अपने प्रमुख पर्यटन कार्यक्रम ‘अतुल्य भारत’ के तहत जम्मू कश्मीर सरकार को समर्थन देने का आश्वासन दिया है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज बताया कि केंद्र सरकार ने राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कारोबारी और कार्पोरेट घरानों को भी जोडऩे का आह्वान किया है। प्रवक्ता ने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के महानिदेशक सत्यजीत राजन ने सुझाव दिया है कि मार्च में ट््यूलिप के मौसम के दौरान राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी में ‘इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट’ का आयोजन किया जा सकता है। राजन कल शाम यहां एक उच्च स्तरीय बैठक को संबोधित कर रहे थे।

बैठक का आयोजन प्रधानमंत्री के विकास पैकेज के तहत जम्मू कश्मीर में पर्यटन परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा के लिए किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि इस पैकेज के तहत राज्य में पर्यटन के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2,000 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए हैं। यह राशि पांच साल के लिए है और इसके तहत केंद्र हर साल 400 करोड़ रु पये जारी करेगा। राजन ने कहा कि राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए सीआईआई और फिक्की जैसे कार्पोरेट निकायों को जोड़ा जान चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अतुल्य भारत कार्यक्रम के तहत जम्मू कश्मीर को मदद दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News