भाजपा-पीडीपी मना रही है तीन साल पूरे होने की खुशियां, नाराज दिख रहा केन्द्र

punjabkesari.in Monday, Mar 12, 2018 - 04:13 PM (IST)

जम्मू: जहां एक तरफ भाजपा-पीडीपी गठबंधन सरकार राज्य में तीन वर्ष पूरे होने की खुशियां मना रहे हैं वहीं केन्द्र सरकार दोनों पार्टियों से खफा है। इसका कारण है विकास योजनाएं। केन्द्र का कहना है कि मोदी सरकार के कार्यकाल में जहां उत्तरी पूर्वी राज्यों में विकास हुआ है वहीं जम्मू कश्मीर इस मामले में अभी पीछे है। राज्य में विकास योजनाएं धीमी गति से चल रही हैं।


पीएमओ मंत्री डा जिन्द्र सिंह ने कहा कि विकास योजनाओं को लेकर राज्य सरकार के साथ कई बार बैठकें हो चुकी हैं। पीएम ने विकास योजनाओं को जो अस्सी हजार करोड़ का पैकेज दिया था उसमें से बहुत कम खर्च हुआ है। सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार ने जम्मू कश्मीर के मामले में हमेशा से उदारता दिखाई है पर राज्य ने फिर भी अच्छे प्रयास नहीं किए हैं। सिंह ने यह भी कहा कि उत्तर पूर्व में जापान, सिंगापुर और भूटान ने निवेश करने के लिए अपने उच्चायुक्त कार्यालय भी खोल लिये पर निवेश के मामले में जम्मू कश्मीर काफी पिछड़ गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News