फिल्म में मन की बात पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज, निहलानी बोले-PM का शो ''डिलीट द लाइन''

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 01:34 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को जनता से मन की बात के जरिए अपने विचार रखते हैं और उनके सवालों को अपने कार्यक्रम में शामिल करते हैं। वहीं सेंसर बोर्ड ने इस कार्यक्रम को एक फिल्म में शामिल किए जाने पर आपत्ति जताई है। सेंसर बोर्ड का काम किसी फिल्म के उन हिस्सों को हटवाने का होता है जो दर्शकों के लिए ठीक नहीं होते। अमूमन सेंसर बोर्ड फिल्मों से “अश्लील” और गालियों वाले सीन्स को हटवाता है। दरअसल  डाक्‍सकिन छरा की नई फिल्म “समीर” के एक सीन में “मन की बात” सुनाई देता है जिसके इस्तेमाल पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति है।

खबर के मुताबिक फिल्म के आखिरी सीन में लीड हिरो(सुब्रत दत्ता) और विलेन(जीशान मोहम्मद अय्यूब) के बीच बातचीत का एक सीन आता है। इस सीन में जीशान, हिरो से डायलोग कहते हैं “एक मन की बात कहूं, तुम कैरेक्टर अच्छा बना लेते हो”। इसके जवाब में हिरो जो डायलोग बोलता है उसमें अभद्र शब्द का इस्तेमाल किया गया है। फिल्म के डायरेक्टर डाक्‍सकिन छरा का दावा है कि जब वह बोर्ड के डायरेक्टर पहलाज निहलानी से इस मामले पर बात करने पहुंचे तो उन्होंने जवाब दिया “पीएम का रेडियो शो मन की बात, लाइन डिलीट करो”। छरा की नई फिल्म 2008 में अहमदाबाद में हुए बम धमाकों पर आधारित है। बता दें कि पहलाज निहलानी के नेतृव में सेंसर बोर्ड की कई फिल्मों के हिस्सों को डिलेट करने जैसे मामलों पर, बोर्ड की कड़ी आलोचना हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News