वैष्णो देवी यात्रियों की कड़ी सुरक्षा के लिए श्राइन बोर्ड उटा रहा है यह कदम..

punjabkesari.in Tuesday, Aug 22, 2017 - 12:30 PM (IST)

जम्मू: श्री माता वैष्णो देवी के यात्रियों के लिए कड़ी सुरक्षा के प्रबंध किए जा रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इसके लिए यात्रा ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरा लगवा रहा है। कटरा से लेकर भवन तक के 13 किलोमीटर लंबे ट्रैक पर श्राइन बोर्ड ने 450 सीसीटीवी कैमरा लगवाने का निर्णय लिया है।


मिली जानकारी के अनुसार जनवरी 2018 तक ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने का काम पूरा कर दिया जाएगा। यह यात्रा ट्रैक और यात्रियों की सुरक्षा के लिए किया जा रहा है। श्राइन बोर्ड ने इस काम के लिए जनवरी 2018 तक का समय निर्धारित किया है। गौरतलब है कि जब भी कोई वारदात राज्य में होती है तो माता वैष्णो देवी की सुरक्षा भी कड़ी कर दी जाती है। जम्मू के इस तीर्थ स्थल में देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। उनक सुरक्षा के पूरे प्रबंध किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News