‘इंगलिश’ का पेपर देकर स्टूडैंट्स हुए ‘खुश’, कहा ईजी था एग्जाम

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 10:52 AM (IST)

संतुष्ट दिखे विद्यार्थी
जालंधर, (विनीत): सी.बी.एस.ई. द्वारा ली जा रही परीक्षाओं के तहत आज 10वीं इंगलिश का एग्जाम हुआ। एग्जाम देने के बाद स्टूडैंट्स काफी खुश दिखे। उन्होंने अपने फ्रैंड्स के साथ पेपर डिस्कस करते हुए अपने हिस्से के आने वाले नंबरों के कयास भी लगाए। कोई भी प्रश्न न तो उन्हें लैंथी लगा और न ही आऊट आफ सिलेबस। कुछ प्रश्न मोडिफाई जरूर लगे जिनका उत्तर देने में उन्हें थोड़ा सोचना पड़ा। स्टूडैंट्स से पेपर संबंधी हुई बातचीत के मुख्य अंश इस प्रकार हैं:

पेपर न तो ज्यादा आसान था और न ही ज्यादा टफ, डायरैक्ट प्रश्न कम थे, बिल्कुल टीङ्क्षचग मैथड जैसे प्रश्न देखने को मिले। ‘हैलन: स्टोरी आफ माई लाइफ’ वाले प्रश्न काफी ईजी थे।  -जाह्नवी


80 नंबरों वाले इस एग्जाम में मैंने 70 नंबर के प्रश्न अटैम्पट किए, नॉवल वाला पार्ट मेरा फेवरिट था और काफी आसान भी रहा। ग्रामर के मिसिंग वाले प्रश्नों के साथ ही फाॢसस व आॢटकल सरल थे।  -संकेत


पेपर बहुत ईजी था, ग्रामर पार्ट भी आसान लगा। पैटोल बाबू और ऑजी मैंडिस के प्रश्न कुछ मोडिफाई करके डाले गए थे, इन घुमावदार 8-8 अंकों वाले प्रश्नों ने थोड़ा परेशान जरूर किया परन्तु पेपर बहुत अच्छा हुआ।  -कीर्ति


पेपर में आए सारे प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न ट्रिकी नहीं था, सारा पेपर सिलेबस में से आया है। मेरे पास सैट-2 था, अन्य सैट के प्रश्न भी आसान ही थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News