पत्रकार हत्या मामला: CBI ने राजद पूर्व MP सैयद शहाबुद्दीन को लिया हिरासत में

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के पूर्व लीडर सैयद शहाबुद्दीन को बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हिरासत में लिया है। पूर्व सांसद को आज सीबीआई अपने मुख्यालय ले गई, जहां वह पत्रकार हत्या मामले में पूछताछ करेगी। मुजफ्फरपुर की विशेष सीबीआई अदालत ने शुक्रवार को पूछताछ के लिए सीबीआई को शहाबुद्दीन को 8 दिन के लिए हिरासत में लेने की अनुमति दी थी। दैनिक हिन्दुस्तान के ब्यूरो प्रमुख राजदेव रंजन की पिछले साल 13 मई को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।

मृतक पत्रकार की पत्नी ने हत्या में शहाबुद्दीन के शामिल होने का आरोप लगाया था। सीबीआई ने 22 मई को राजदेव रंजन हत्या मामले में शहाबुद्दीन को आरोपी बनाने की याचिका दायर की थी। पूर्व सांसद पत्रकार हत्या मामले में 10वें आरोपी है। सीबीआई इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर चुकी है। इस हत्या मामले में मोहम्मद कैफ और मोहम्मद जावेद नाम के दो आरोपी जमानत पर है। उच्चतम न्यायालय ने सीवान निवासी चन्द्रशेखर प्रसाद के तीन बेटों की अलग-अलग घटनाओं में हत्या कर दी गयी थी। उनकी याचिका पर इस वर्ष फरवरी में शहाबुद्दीन को दिल्ली के तिहाड़ जेल भेजने का आदेश दिया दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News