मनीष सिसोदिया के बाद अब सत्येंद्र जैन के घर पहुंची CBI, पत्नी से की पूछताछ

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2017 - 01:32 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ धनशोधन के आरोपों की जारी जांच के संबंध में सीबीआई उनकी पत्नी से पूछताछ के लिए आज उनके आवास गई। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी ने मंत्री की पत्नी से समय मांगा था। आम आदमी पार्टी (आप) ने केंद्र सरकार पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया है। पार्टी ने एक ट्वीट में कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार अपनी बदले की राजनीति के लिए सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के बाद भाजपा की सीबीआई ने मंत्री के आवास पर छापा मारा।

अप्रैल में दर्ज की थी प्राथमिक जांच
सीबीआई ने अप्रैल में धनशोधन के आरोपों के संबंध में आप मंत्री के खिलाफ प्राथमिक जांच दर्ज की थी। इस संबंध में एजेंसी ने हाल में उनसे पूछताछ की थी। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि जैन पर प्रयास इंफो सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, अकिनचन डिवेल्पर्स प्राइवेट लिमिटेड एवं मंगलयत्न प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए वर्ष 2015-16 के दौरान एक लोकसेवक होने के दौरान 4.63 करोड़ रपए के धनशोधन में शामिल होने का आरोप है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News