बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट देश के विकास की योजना का हिस्सा: गोयल

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 04:08 AM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को केन्द्र सरकार की बुलेट ट्रेन परियोजना का बचाव करते हुए कहा कि यह देश के विकास की योजना का हिस्सा है। आनलाइन सवाल पूछने और जवाब एकत्रित करने वाली बेवसाइट क्योरा में उन्होंने एक सवाल के जवाब में यह बात कही। 

वेबसाइट में पूछा गया था, ‘‘क्या देश को वाकई बुलेट ट्रेन की जरूरत है ’’? गोयल सोशल मीडिया में काफी सक्रिय रहते हैं। उन्होंने वेबसाइट में पूछे गए सवाल का 884 शब्दों का जवाब दिया। उन्होंने मुंबई-अहमदाबाद उच्च गति रेल परियोजना, जिसे बुलेट ट्रेन परियोजना भी कहते हैं, का बचाव किया और कुछ ग्राफिक्स और तस्वीरें भी साझा कीं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News