बुद्ध और महावीर की धरती है बिहार, विकास के पथ पर बढ़ रहा है आगे: प्रणब मुखर्जी

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2017 - 06:37 PM (IST)

पटना: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक धरती पर आकर प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि बिहार विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। पटना में एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित रजत जयंती समारोह में राष्ट्रपति शरीक होने पहुंचे। इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के साझा इतिहास, साक्षा दृष्टि विषय पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेते हुए राष्ट्रपति ने बिहार के विकास की तारीफ की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने बिहार को महात्मा बुद्ध और महावीर की धरती बताते हुए कहा कि मैं बिहार कई मौकों पर आ चुका हूं, यहां आकर प्रेरणा मिलती है।

राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा बढ़ाई 
राष्ट्रपति इससे पहले विशेष विमान से पटना हवाईअड्डा पहुंचे, जहां राज्यपाल रामनाथ कोविंद और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद वे पटना हवाईअड्डे से सीधे एशियन डेवलपमेंट रिसर्च सेंटर के कायक्रम में भाग लेने पहुंचे। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर पटना की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 5 दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में बिहार और झारखंड के वर्तमान को गढऩे वाले, यहां के साझा विकास, आंदोलन, पतन और विविधताओं के साझा इतिहास के साथ भविष्य पर विचार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News