व्यापमं मामले में फरार दलाल गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 12, 2017 - 06:27 PM (IST)

नई दिल्ली: केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बहुचर्चित व्यापमं के छह मामलों में फरार चल रहे एक दलाल को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने बताया कि दिलीप गुप्ता व्यापमं के छह मामलों में लिप्त था और फरार चल रहा था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीबीआई की भोपाल स्थित अदालत के विशेष न्यायाधीश ने गुप्ता की गिरफ्तारी के वारंट जारी किए थे। गुप्ता विशेष कार्य बल की जांच के दौरान फरार हो गया था। सीबीआई ने गुप्ता की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी भी की थी और दबाव के कारण उसने आत्मसमर्पण किया। उसे विशेष अदालत के सामने आज पेश किया जाएगा।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने जुलाई 2015 में इस मामले की जांच का काम अपने हाथ में लिया था। गुप्ता वन रक्षक भर्ती परीक्षा 2013 , खाद्य एवं मापक भर्ती परीक्षा 2012 , पीएमटी 2012 , पीएमटी 2013, पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2012 और एमपी डेयरी सहकारिता महासंघ लिमिटेड भर्ती परीक्षा 2013 के मामलों में वांछित था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News