गुजरात चुनाव में BJP के लिए कोई खतरा नहीं: नीतीश

punjabkesari.in Monday, Nov 13, 2017 - 07:00 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि उनकी समझ से गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए कोई खतरा नहीं है। भाजपा को सफलता मिलेगी जिस राज्य के प्रधानमंत्री हों, वहां के लोगों की भावना को समझिए।  यहां लोक संवाद कार्यक्रम के बाद मीडिया प्रतिनिधियों के गुजरात में हो रहे चुनाव को लेकर पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि जिस राज्य के प्रधानमंत्री हों, वहां के लोगों की भावना को समझिए। गुजरात चुनाव में भाजपा के लिए कोई खतरा नहीं है और उनकी समझ में भाजपा को सफलता मिलेगी।

राहुल के आक्रमक तेवर नई बात नहीं
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान आक्रमक दिखने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि उन्हें वे लंबे समय से देख रहे हैं। उनकी समझ से यह कोई नई बात नहीं है।  देश में सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होने को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश ने कहा, ‘‘मैं इससे सहमत हूं। वर्ष 1967 तक तो चुनाव एक साथ हो रहे थे। 1967 के बाद मध्यावधि चुनाव से ये स्थिति बदली है। पांच वर्ष के लिए एक साथ चुनाव हो, तो यह बहुत अच्छा रहेगा। इससे पूरे समय काम करने का मौका मिलेगा। संविधान के अतंर्गत कुछ बदलाव करना होगा। कई प्रावधान करने होंगे। इसके लिए विमर्श की आवश्यकता है। यह तुरंत संभव नहीं है, वक्त लगेगा।’’   

धारा 370 और समान नागिरक संहिता को लेकर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए नीतीश ने कहा, ‘‘मैं अपने पुराने स्टैंड पर कायम हूं।’’  जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कान्फ्रेंस नेता फारुक अब्दुल्ला के कश्मीर संबंधी दिए गए बयान के बारे में पूछे गए एक प्रश्न का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘सबकी अपनी-अपनी राय है। मेरा मानना है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर क्षेत्र भी भारत का अभिन्न अंग है।’’ 

गौ-रक्षक को लेकर पूछे गए एक प्रश्न पर नीतीश ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री से मेरी इस मामले पर बात हुई है। उनकी भी सहमति है कि इसके खिलाफ न्यायसंगत सख्त कार्रवाई हो। मैंने पुलिस महानिदेशक, गृह विभाग के प्रधानसचिव को भी इस बारे में कानून अपने हाथ में लेने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।’’ 

शौचालय घोटले पर बोले नीतीश
शौचालय घोटाले पर नीतीश कुमार ने प्रदेश में हुए शौचालय घोटाला के बारे में कहा कि जिसने भी घपला या सरकारी पैसे का गबन किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।  उन्होंने कहा, ‘‘मैंने निर्देश दिया है कि ओडीएफ घोषित करने के पहले चीजों को दोबारा जांच लें। तीसरे पक्ष से प्रमाणित करवा लें। सासाराम जिले को ओडीएफ घोषित किया गया है, इसको फिर से देख लेने के लिए कहा है। पंचायत स्तर तक पूरी जांच कर लें, एनजीओ को पैसा देने से लेकर सारी चीजों की जांच करें, कुछ भी ना छूटे। जो भी घपला किया गया है, सरकारी पैसे का गबन किया है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News