स्वामी का ट्वीट, प्रणव राय के खिलाफ जारी हो लुकआऊट नोटिस

punjabkesari.in Friday, Feb 16, 2018 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली: भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए समाचार चैनल एनडीटीवी के संस्थापक प्रणव रॉय पर निशाना साधा है। स्वामी ने ट्वीट किया, ''मैंने पीएम मोदी को खत लिखकर कहा है कि इडी और आईटीडी प्रणव राय के खिलाफ लुकआऊट नोटिस जारी करें। वह बचने के लिए साऊथ अफ्रीका के केपटाऊन भाग सकता है।''  जिसके जवाब में प्रणव राय ने कहा कि स्वामी एक बार फिर झूठ बोल रहे हैं।

 

प्रणय रॉय पर है फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप
आपको बतां दे कि  प्रणय रॉय पर फंड डायवर्जन और बैंक से फ्रॉड का आरोप है। पिछले साल सीबीआइ की टीम प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय से बैंक फ्रॉड के मामले में भी पूछताछ कर चुकी है। प्रवर्तन निदेशालय ने फेमा प्रावधानों का उल्लंघन करने को लेकर चैनल के खिलाफ 2,030 करोड़ रुपए का नोटिस जारी किया था। ईडी का ये नोटिस प्रणय रॉय, राधिका रॉय और सीनियर एग्जीक्यूटिंव केवीएल नारायण राव के खिलाफ जारी किया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News