स्वामी का ओवैसी पर हमला, कहा- आतंकी संगठनों में कितने मुसलमान, यह भी बताएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 03:10 PM (IST)

नई दिल्ली:  बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी ने एआईएमआईएम के अध्यक्ष प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने एमआईएम चीफ से पूछा है, ओवैसी मारे गए भारतीय सेना के जवानों की गिनती कर रहे हैं, लेकिन क्या वह गिनती कर सकते हैं कि सेना पर आतंकी हमले करने वालों में कितने मुसलमान हैं? स्वामी की प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है, जब पिछले दिनों हैदराबाद से सांसद ओवैसी ने जम्मू-कश्मीर के सुंजवां आर्मी कैंप में मारे गए शहीदों को धार्मिक रंग देने की कोशिश की थी। 
 

— Subramanian Swamy (@Swamy39) February 15, 2018


ओवैसी ने दिया था बयान
गौरतलब है कि जम्मू के सुंजवान में आर्मी कैंप पर आतंकी हमले में सेना के 6 जवान शहीद हुए थे और एक सिविलियन की भी मौत हुई थी। सेना ने 4 आतंकियों को भी ढेर किया था। जवानों की शहादत को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश करते हुए ओवैसी ने कहा था कि कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ हुई कार्रवाई में मारे गए 7 लोगों में से 5 मुसलमान थे। ओवैसी ने पूछा कि मुस्लिम जवानों की शहादत पर चर्चा क्यों नहीं होती। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News