बीजेपी के ''शत्रु'' ने फिर किया मोदी सरकार पर हमला

punjabkesari.in Monday, Mar 19, 2018 - 05:38 PM (IST)

नई दिल्ली: अपनी बेबाकी के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर से मोदी सरकार पर हमला बोला है। संसद और सरकार के हालात पर 'बागी' सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर कहा, "हम सीट बांधने का सुधाव देते हैं क्योंकि आगे अशांत समय है। हमने पहले ही बिना कामकाज वाले संसद सत्र का अनुमान लगाया था। संसद सत्र में हमारे लोगों के जाम की वजह से कठिन दिन हमारी ओर घूर रहे हैं।
 


कागज लहराते हुए आसन के पास पहुंच गए नारायण यादव
गौरतलब है कि लोकसभा में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए पहले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आश्वासन के बावजूद अन्नाद्रमुक और तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के हंगामे के कारण आज दूसरे दिन भी इसे सदन के समक्ष पेश नहीं किया जा सका और कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू होने पर अन्नाद्रमुक और टीआरएस के सदस्य अपनी मांगों के समर्थन में बैनर और प्लेकार्ड लेकर अध्यक्ष के आसन के समीप पहुंच गये तथा नारेबाजी करने लगे। राष्ट्रीय जनता दल के जयप्रकाश नारायण यादव भी कुछ कागज लहराते हुए आसन के पास पहुंच गए। शोर-शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने जरूरी दस्तावेज सदन पटल पर रखवाए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News