मेघालय: जीत कर भी कांग्रेस खाली हाथ!, एनपीपी संग सरकार बनाने को तैयार BJP

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 04:02 PM (IST)

शिलांग: मेघालय चुनाव में त्रिशंकु चुनाव परिणाम आने के बाद भाजपा ने आज कहा कि वह प्रदेश में एक गैर कांग्रेसी सरकार बनाने में मदद करने के लिए पूरी तरह तैयार है लेकिन इसके लिए पहल क्षेत्रीय पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को करनी है। एनपीपी राज्य में दूसरी बड़ी पार्टी बन कर उभरी है और इसके 19 विधायक विजयी हुए हैं। असम के मंत्री और भाजपा नेता हेमंत बिस्व शर्मा ने बताया कि मेघालय में विधानसभा चुनाव का परिणाम एक दशक तक यहां सत्ता पर काबिज रही कांग्रेस और मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के खिलाफ है। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि एनपीपी पहल करे और भाजपा इसमें पूरा सहयोग करेगी। हम यहां पर एक गैर-कांग्रेसी सरकार बनाने में मदद करने के लिए हैं।’’

शर्मा ने कहा कि मेघालय में अगली सरकार का गठन करने के लिए भाजपा छोर्टी पार्टियों और निर्दलीय विधायकों को साथ आने के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गठन में अगुवाई करने की स्थिति में नहीं है। हालांकि वह सरकार बनाने के लिए हर किसी के साथ ‘‘अनौपचारिक रूप से’’ बात करने के लिए तैयार है। 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के खाते में 21, एनपीपी के खाते में 19 और भाजपा के खाते में दो सीटें आई हैं। वहीं यूनाईटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के छह विधायक और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के दो विधायक चुने गए हैं। राकांपा और खुन हनीट्रैप नेशनल अवेकिंग मूवमेंट के खाते में एक-एक सीट आयी है। इसके अलावा तीन निर्दलीय विधायक भी चुनाव जीते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News