आधार अनिवार्यता पर BJP में उठे विरोध के सुर, स्वामी बोले-इससे राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2017 - 10:07 AM (IST)

नई दिल्ली: मोदी सरकार के आधार को अनिवार्य करने के विरोध में अब उनकी ही पार्टी के दिग्गज नेता खड़े हो गए हैं। भाजपा सांसद सुब्रमण्यण स्वामी ने  आधार को अनिवार्य को विरुद्ध ट्वीट करते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताया। उन्होंने कहा कि इस बारे में वे विस्तार से प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखेंगे। साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट इस फैसले को खारिज कर देगा।
 

उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार आधार को अनिवार्य करके इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी बता रही है और मोबाइल फोन, बैंकिंग, एलपीजी समेत तमाम सुविधाओं से इसे लिंक कराने पर जोर दे रही है। मोदी सरकार के इस फैसले के पश्चिमी बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस चीफ ममता बनर्जी ने भी विरोध किया था और कहा था कि वे अपना मोबाइल आधार से लिंक नहीं करेंगी। इतना ही नहीं इस फैसले के विरुद्ध वे सुप्रीम कोर्ट भी गईं। सोमवार को कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई करते हुए ममता सरकार को फटकार लगाई और कहा कि एक राज्य की सरकार कैसे कानून का विरोध कर सकती है। अगर उन्हें कोर्ट में याचिका दायर करनी है तो एक आम नागरिक की तरह करें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News