BJP नेता ने राहुल को बताया 'बाबर भक्त' और 'खिलजी का रिश्तेदार'

punjabkesari.in Wednesday, Dec 06, 2017 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: राजनीतिक दलों पर एक तरफ जहां गुजरात का चुनावी रंग चढ़ा वहीं दूसरी और एक बार फिर से राम मंदिर का मुद्दा गरमा रहा है। बाबरी विध्वंस की आज 25वीं बरसी है जिसके चलते पुरानी यादें एक बार फिर से ताजा हो गई हैं। गुजरात चुनाव और राम मंदिर को लेकर नेताओं के बीच बयानबाजी जारी है। भाजपा नेता जीवीएल नरसिम्हा राव ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को आज निशाने पर लेते हुए उन्हें 'बाबर भक्त-खिलजी का रिश्तेदार' तक बता डाला। राव ने ट्वीट किया, ''अयोध्या में राम मंदिर का विरोध करने के लिए राहुल गांधी ने ओवैसिस, जिलानिस से हाथ मिला लिया है।
 

राहुल निश्चित रूप से एक "बाबर भक्त" और "खिलजी के रिश्तेदार" हैं। बाबर ने राम मंदिर को नष्ट कर दिया और खिलजी ने सोमनाथ को लूट लिया। नेहरू वंश दोनों इस्लामी आक्रमणकारियों के पक्ष मे! उल्लेखनीय है कि मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में शुरू हुई सुनवाई 8 फरवरी तक के लिए टाल दी गई है। सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कोर्ट में दलील दी कि सुनवाई 2019 के चुनावों तक टाल दी जाए। सिब्बल ने कहा कि कोर्ट को देश में गलत संदेश नहीं भेजना चाहिए, बल्कि एक बड़ी बेंच के साथ मामले की सुनवाई करनी चाहिए। राम मंदिर को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधी बयानबाजी जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News