बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ देश की सुरक्षा पर भी देना होगा ध्यान- बिपिन रावत

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 06:39 PM (IST)

नेशनल डेस्कः आर्मी चीफ बिपिन रावत ने मंगलवार को देश की सुरक्षा पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश की बढ़ती इकोनॉमी के साथ-साथ हमें देश की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा। रावत ने कहा कि देश में रक्षा खर्च को बोझ की तरह लिया जाता है। सरकारें ऐसा मानती हैं कि जो भी रक्षा क्षेत्र में धन खर्च किया जाता है उससे ज्यादा फायदा नहीं मिलता, लेकिन मैं ऐसा नहीं मानता। अगर देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है तो देश की सुरक्षा पर भी ध्यान देना होगा।

दरअसल बीते दिनों वित्त वर्ष 2017-18 के लिए जीडीपी के तीसरी तिमाही के आंकड़े जारी किए गए और दुसरी तिमाही के मुकाबले तीसरी तिमाही में देश की अर्थव्यवस्था में बढ़त देखने को मिली। जिसमें देश की जीडीपी 7.2 फीसदी हो गई है। चीन को पछाड़कर एक बार फिर भारत विश्व की सबसे तेज विकासदर वाला देश बन गया है। चीन की मौजूदा जीडीपी 6.8 फीसदी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News