तेजस्वी का PM पर तंज, क्या विदेश जाने से पहले सुशील मोदी से ली इजाजत?

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 04:42 PM (IST)

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर उन पर निशाना साधा है और साथ ही बिहार भाजपा के नेता सुशील मोदी को भी आड़े हाथों लिया है। दरअसल, पीएम ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी कि वह आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए 4 देशों के दौरे पर जा रहे हैं। उनके ट्वीट को रीट्वीट करते हुए तेजस्वी ने मोदी से सवाल किया कि क्या विदेशी दौरे पर जाने से पहले उन्होंने सुशील मोदी की इजाजत ली? 

..तो सबसे झूठा कौन?
पिछले साल अपने विदेशी दौरे पर सवाल किए जाने से नाराज तेजस्वी ने आगे लिखा कि बिहार सरकार का जब कोई भी व्यक्ति सरकारी काम से विदेशी दौरे पर जाता है तो सुशील मोदी उसका विरोध करते हैं, तो ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी ने विदेश दौरे पर जाने से पहले सुशील मोदी की इजाजत ली या नहीं ? इसके अलावा उन्होंनेे श्रम मंत्रालय की रिपोर्ट के हवाले से छपी खबर को टैग करते हुए ट्वीट किया, ‘केंद्र की भाजपा सरकार कहती है कि हमारे आने से नौकरियां 84 प्रतिशत घट गई। लेकिन भाजपा ऐसा नहीं कहती। तो सबसे झूठा कौन, भाजपा या भाजपा नीत केंद्र की सरकार।’  

घबराई हुए है भाजपा 
उप मुख्यमंत्री ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के देश में सभी को रोजगार देना संभव नहीं संबंधी बयान पर ट््वीट कर कहा कि केंद्र सरकार कह रही है कि हम नौकरी नहीं देंगे। हरगिज नहीं देंगे। देश के युवा अब गौरक्षा दलों और युवा ङ्क्षहदू वाहिनी जैसी सेनाओं में नौकरी खोजे। उन्होंने कहा, ‘हम युवाओं की आशाओं, आकांक्षाओं और सपनों के अनुसार आगे बढ़ रहे है। हमारे बदलते स्वरूप, छवि और विकास कार्यों को देखकर भाजपाई घबराए हुए है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News