लालू की जनसभा को नीतीश ने बताया ‘नुक्कड़ नाटक’

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2017 - 03:47 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज यहां अपने आवास पर आयोजित लोक संवाद कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सृजन घोटाले के विरोध में कल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की भागलपुर में की गई जनसभा को ‘नुक्कड़ नाटक’ बताया और कहा कि यह उनके लिए आत्मघाती साबित होगा। 

उन्होंने कहा कि घोटाले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) कर रही है। किसी को इस जांच पर भरोसा नहीं है और अदालत से जांच की निगरानी चाहते हैं तो वे उच्च न्यायालय या सर्वोच्च न्यायालय जायें । अदालत जांच की निगरानी करे यह कहना बिहार सरकार के क्षेत्राधिकार में नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि घोटाले का खुलासा उन्होंने किया था। चार-पांच दिन की जांच में जैसे ही लगा कि घोटाला बहुत बड़ा है तो उन्होंने तुरंत इसकी सीबीआई से जांच कराने की अनुशंसा कर दी। 

उन्होंने कहा कि जिनके पास सृजन घोटाले में उनके या किसी और के खिलाफ कोई सबूत हैं तो वह उसे सीबीआई को क्यों नहीं देते। सीबीआई जांच कर रही है। वह अपनी जांच में उस सबूत का इस्तेमाल कर सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News