बवाना अग्निकांड: LIVE कैमरे के सामने MCD मेयर ने फैक्टरी को लेकर खोल दी अपनी पोल

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 10:43 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बवाना औद्योगिक इलाके में कल लगी भीषण आग में जहां 17 लोगों की जिंदगियां खत्म हो गईं वहीं दूसरी ओर इस पर राजनीति शुरू हो गई है। आग को लेकर शुरू हुए आरोप-प्रत्योप के बीच भाजपा और आम आदमी पार्टी के कार्यकत्ताओं के बीच झड़प हो गई। जहां एक तरफ भाजपा दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगा रही थी। वहीं कैमरे के सामने ही उत्‍तरी दिल्‍ली की मेयर और भाजपा नेता प्रीति अग्रवाल ने अपने ही महकमे की पोल खोल कर रख दी। दरअसल प्रीति अग्रवाल आग को लेकर मीडिया से बात कर रही थीं कि तभी अपने साथ कड़े अधिकारियों से उन्होंने चुपके से कहा कि  'इस फैक्‍ट्री की लाइसेंसिंग हमारे पास है, इसलिए हम कुछ नहीं बोल सकते'।

शायद प्रीति को लगा कि कैमरा और माइक ऑन नहीं है लेकिन उनकी ये फुसफुसाते हुए की बातचीत कैमरे में कैद हो गई। उनका यह लाइव वीडियो वायरल हो गया है। आप पर आरोप लगाने वाली भाजपा अब खुद ही सवालों के घेरे में आ गई है। दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने अग्रवाल का बचाव करते हुए कहा कि 'प्रीति अग्रवाल ने केवल इतना ही पूछा कि फैक्ट्री किसके अंदर आती है, यह बस खुसफुसाहट थी। बता दें कि इस भीषण अग्निकांड में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई हैं जिनमें 8 महिलाएं शामिल हैं। बताया जा रहा कि आग प्लास्टिक के गोदाम से शुरू हुई जो पास ही मौजूद पटाखा फैक्ट्री तक पहुंच गई। फैक्टरी के मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News