दर्दनाक: एंबुलेंस न मिलने से चली गई मासूम की जान

punjabkesari.in Thursday, Jan 11, 2018 - 12:11 PM (IST)

अम्बासा (त्रिपुरा): उत्तरी त्रिपुरा में धलाई जिले के सीमावर्ती उप प्रखंड गंडाचर्रा में गरीबी और स्वास्थ सुविधाओं के आभाव में दो महीने के बच्चे की मौत का दर्दनाक मामला सामने आया है।बच्चे के पिता ललितमोहन त्रिपुरा ने बताया कि हमारा बच्च रंजॉय मंगलवार की सुबह मां का दूध पीने के बाद उल्टी करने लगा। उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे उप प्रखंड गंडाचर्रा के अस्पताल में भेजने का सुझाव दिया लेकिन इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र में सरकारी एंबुलेंस मौजूद नहीं थी जिसके कारण वह उसे निजी वाहन पर लेकर अस्पताल गए।

ललितमोहन ने बताया कि गंडाचर्रा में डॉक्टर ने उससे पांच सौ रुपये से अधिक की दवाइयां खरीदवायीं और उसे अगरतला मेडिकल कॉलेज तथा अस्पताल में रैफर कर दिया। इस अस्पताल प्रशासन ने भी एंबुलेंस मुहैया नहीं करायी और उसके पास निजी वाहन किराये पर लेने की क्षमता भी नहीं थी। इस वजह से दोपहर बाद बच्चे की मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि गरीब माता-पिता के पास बच्चे की लाश घर ले जाने के लिए भी पैसे नहीं थे। आखिर में कुछ स्थानीय लोगों ने उन लोगों की मदद की तब वे लोग रात में अपने घर लौट सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News