PAK पर बरसे रामदेव, कहा- चूहे जैसा देश शेर के सामने कर रहा नापाक हरकतें

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2017 - 01:02 PM (IST)

नई दिल्लीः योगगुरू बाबा रामदेव ने कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रूख अपनाने की बात की है। रामदेव का मानना है कि पाकिस्तान की समस्या की जड़ में पाक-अधिकृत कश्मीर है। लिहाजा भारत को सीधा PoK का अधिग्रहण करना चाहिए। रामदेव ने पूछा कि हिंदुस्तान के लोग कब तक देश के नक्शे में 'नकली PoK' देखते रहेंगे? 'चूहे जैसा छोटा सा देश शेर जैसे देश' के सामने नापाक हरकतें कर रहा है। उनके मुताबिक, पाकिस्तान बार-बार भारत के सामने फन उठाता रहा है। लेकिन अब उसे कुचलकर पूरे कश्मीर को भारत में शामिल करने का वक्त आ गया है। उन्हाेंने सलाह दी कि अगर ये काम चरणबद्ध तरीके से करना हो तो पहले पाक-अधिकृत कश्मीर में मौजूद आतंकी कैंपों को ध्वस्त कर देना चाहिए।

'PAK से जुड़ी ये तीन समस्याएं'
रामदेव के मुताबिक, पाक-अधिकृत कश्मीर के अलावा पाकिस्तान से जुड़ी 3 समस्याएं हैं- दाऊद इब्राहिम, मसूद अजहर और हाफिज सईद। उनकी राय में पाकिस्तान को चाहिए कि तीनों आतंकियों को हिंदुस्तान को सौंप दे। इससे दोनों देशों के बीच खुद-ब-खुद अमन और चैन हो जाएगा। रामदेव ने कहा कि अगर मोदी ये काम करने में कामयाब रहे तो वो इतिहास में हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे। साथ ही कश्मीर की सारी समस्याएं भी सुलझ जाएंगी। कश्मीर घाटी में सेना के काम के तरीकों पर उठ रहे सवालों पर रामदेव ने कहा कि राष्ट्र के अधिकार के सामने किसी मानवाधिकार को नहीं मानना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News