इस्लामिक स्कॉलर कहें कि कश्मीर में जिहाद जरूरी नहीं है तो मैं आत्मसमर्पण कर दूंगा : रियाज नायकू

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 04:00 PM (IST)

श्रीनगर:आतंकवादी रियाज नायकू ने एक आडियो टेप जारी कर कहा है कि अगर इस्लामिक स्कॉलर यह बात कहते हैं कि कश्मीर में जिहाद जरूरी नहीं है तो वह आत्मसमर्पण कर देगा। उसने कहा कि भारतीय एजेंसियां कश्मीरी युवकों के दिलों में मुझाहीदीनों के खिलाफ नफरत पैदा करना चाहती हैं। नायकू ने कहा कि कश्मीर यूनिवर्सिटी में जो छात्र हैं वे कश्मीर के होनहार छात्र हैं। ये छात्र समय-समय पर कश्मीर में हो रही ज्यादतियों के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं। उसने कहा कि छात्रों को अगर जान प्यारी है तो एनएसयूआई से दूर रहे क्योंकि एनएसयूआई युवाओं को कांग्रेस में शामिल करने के तौर पर काम कर रही है और कोई यह नहीं समझे कि मुझे किसी बात की खबर नहीं है क्योंकि हमारे लडक़े कश्मीर यूनिवर्सिटी में भी हैं।


नायकू ने कहा कि जिहाद पर बोलने वाले सैक्स स्कैंडल, शराबखानों और  सिनेमा हाल के खिलाफ बोलने की कोशिश नहीं करते हैं जबकि यह इस्लाम के खिलाफ है और अगर युवा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें कहते है कि यह गलत है। उसने सरकारी कर्मचारियों पर भी भड़ास निकाली और कहा कि सरकार की नौकरी करने वाले कहते हैं कि हम मजबूर हैं हमारे पास कोई चारा नहीं है पर यह जवाब सही नहीं है। कब तक दूसरों की गुलामी करोगे। नायकू ने कहा कि  हम भी इन्सान हैं और ऐसा नहीं है कि हम से गलती नहीं होगी पर हम अल्लाह की राह पर हैं। नायकू ने कहा कि पुलिस का साथ छोडक़र जो आतंकी बने हैं वो हिज्ब के भरोसेमंद हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News