कम अंक आने पर शिक्षक ने 2 छात्राओं के कपड़े उतरवाए

punjabkesari.in Thursday, Aug 03, 2017 - 05:34 AM (IST)

रुड़की(अनिल): लंढौरा कस्बे में स्थित एक पब्लिक स्कूल की कक्षा 6 की छात्राओं के टैस्ट में कम अंक आने पर शिक्षक ने 2 छात्राओं के कपड़े उतरवा दिए। 

पीड़ित छात्राओं ने इसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाचार्या से की तो उन्होंने भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की और उलटे छात्राओं को यह बात परिजनों से न कहने की हिदायत दे डाली। पीड़ित छात्राओं ने पूरी घटना अपने परिजनों को बताई तो उनके परिजन आग बबूला हो गए और उन्होंने स्कूल पहुंचकर हंगामा किया। पीड़ित छात्राओं के परिजनों द्वारा हंगामे की सूचना स्कूल प्रबंधन द्वारा पुलिस को दी गई, तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा परिजनों को शांत कराने के बाद उन्होंने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी। 

वहीं मामला जब ज्वाइंट मैजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित के समक्ष आया  तो उन्होंने इस संबंध में जांच कर एक रिपोर्ट तलब की है। जे.एम. मयूर दीक्षित ने बताया कि उक्त मामले में उनके द्वारा रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट के तथ्यों के आधार पर दोषी पाए जाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाएग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News