बिहार पुलिस का शर्मनाक चेहराः कैमरे में कैद हुआ घूसखोर ASI, निलंबित

punjabkesari.in Tuesday, Mar 13, 2018 - 01:27 PM (IST)

गोपालगंजः बिहार की पुलिस अकसर अपने कारनामों के चलते सुुुुर्खियां बटोरती हुई नजर आती है। यह सुर्खियां वह अपने अच्छे काम के चलते नहीं बल्कि कभी घूस लेते हुए या फिर कभी अपने रूतबे का गलत इस्तेमाल करते हुए बटोरते हैं। ऐसा ही एक मामला गोपालगंज जिले का सामने आया है जिसमें एक एएसआई काम करवाने के बदले घूस मांग रहा है। इस मामले की खिलाफ संज्ञान लेते हुए एएसआई को निलंबित कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार, यह मामला गोपालगंज के भोर थाने का है। एएसआई राजभरत प्रसाद ने एक युवक का क्लियरेंस सर्टिफिकेट बनाने के बदले में एक महिला से खर्चा पानी मांगा। इस पर महिला ने एएसआई को पांच सौ रुपए दिए। एएसआई की यह करतूत कैमरे में कैद हो गई जिसका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है।

बता दें इस पर एससपी रवि रंजन ने बताया कि भोरे थाने में तैनात एएसआई राजभरत प्रसाद के खिलाफ चरित्र प्रमाण पत्र की जांच के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत मिली थी। आरंभिक जांच के बाद प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News