आसियान सम्मेलन में मोदी ने चीन के मुख्याधिकारी से की बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2017 - 01:37 PM (IST)

मनीलाः  फिलीपींस की राजधानी मनीला में आसियान शिखर सम्मेलन दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  चीन के मुख्याधिकारी ली केकियांग से अहम मुद्दों पर बातचीत की । इस दौरान उनके फिलीपींस के राष्ट्रपति दितर्ते भी मौजूद थे। माना जा रहा है कि  भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली चतुर्पक्षीय बैठक चीन को नागवार गुजरी है। इन चारों देशों की  बैठक के बाद बीजिंग ने सीधी प्रतिक्रिया तो नहीं दी है लेकिन इस समूह से उसे दूर रखे जाने पर सवाल जरूर खड़े किए हैं।

साथ ही चीन ने उम्मीद जताई है कि हिंद-प्रशांत की नई संकल्पना उसके खिलाफ नहीं है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गेंग शुआंग ने हिंद-प्रशांत संकल्पना और चतुर्पक्षीय बैठक पर सवालों का जवाब देते हुए शुआंग ने कहा, 'संबंधित प्रस्ताव पारदर्शी और समग्र होना चाहिए। साथ ही इसका राजनीतिकरण करने और संबंधित पक्षों को बाहर करने से बचा जाना चाहिए।' यह पूछे पर कि संबंधित पक्षों को बाहर करने से उनका तात्पर्य चीन को इसमें शामिल नहीं करने से है, तो गेंग ने कहा कि चीन संबंधित देशों के बीच दोस्ताना सहयोग का स्वागत करता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News